छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने  बालिकाओं के आश्रय गृह का किया निरीक्षण: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

रायपुर -छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने आज यहाँ देवेन्द्र नगर स्थित बालिकाओं के लिए संचालित आश्रय गृह का निरीक्षण किया . उन्होंने इस दौरान यहाँ बालिकाओं से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने आश्रय गृहों से बच्चों की गुमशुदगी और आश्रय गृह छोड़कर चले जाने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. श्रीमती दुबे ने संस्था के प्रभारी को यहाँ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी . भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने पर आयोग द्वारा के लिए संस्था की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की जाएगी . उन्होंने भवन में बालिकाओं के रहने ,खान-पान ,शिक्षा ,मनोरंजन आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.