संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने देखा मंत्रालय, क्रिकेट स्टेडियम और कृषि विश्वविद्यालय

रायपुर-हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए बस्तर, बीजापुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर और महासमुंद के संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आज यहां नया रायपुर में मंत्रालय और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखा। उन्होंने रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया। यहां सदस्यों को उन्नत खेती एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्यों के दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण का आज पहला दिन था पांच जिलों से आए संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर वहां होने वाले प्रशासनिक कार्यों के बारे में जाना-समझा। उन्होंने यहां मंत्री ब्लॉक, सचिव ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक एवं एंसीलरी ब्लॉक देखा। उन्होंने पांचवीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कार्यालय भी देखा। रजिस्ट्रार श्री बी.एस. कुशवाहा ने प्रतिनिधियों को मंत्रालय में होने वाले कार्यों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखकर संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभूत हो गए। जिस स्टेडियम को अब तक वे तस्वीरों और टेलीविजन में देखते आए थे, उसे साक्षात देखना उनके लिए रोमांचक अनुभव था। वे यह जानकर गर्व से भर उठे कि उनकी राजधानी का स्टेडियम दर्शक क्षमता के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन कल 07 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा, जंगल सफारी, साइंस सेंटर एवं पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण करेंगे।