शहर कांग्रेस कमेटी नई किया राशन कार्ड शिविरों का निरीक्षण।

15 से 29 जुलाई तक चलेगा राशन कार्ड के नवीनीकरण का अभियान: गिरीश दुबे

रायपुर, 15 जुलाई राज्य सरकार द्वारा पुराने राशन कार्डो के नवीनीकरण का अभियान प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में शुरू हो गया है,रायपुर नगर निगम में भी यह अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी शुरुवात 15 जुलाई से हो चुकी है,शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने वार्डो में लगे शिविरों का निरीक्षण किया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया की जो राशन कार्ड 5 वर्ष से ज्यादा हो चुके है उन राशन कार्डो का नवीनीकरण किया जाना है,राशन कार्ड नवीनीकरण कराना जरुरी है क्योकि पुराना होने के कारण कार्ड भर गए है,साथ ही उन्होंने यह भी बाताया की वार्ड वार जो प्रथम सूचि जारी हुई है और उस सूचि में जिन लोगो का नाम है उन्ही के कार्डो का नवीनीकरण किया जाएगा, दुबे ने यह भी बताया की आवेदन फ़ार्म वार्ड में लगे शिविर केन्द्रों से प्राप्त होगी,प्राप्त आवेदन के साथ मुखिया की दो फोटो, बैंक पासबुक ,सभी सदस्यों का आधार कार्ड, की फोटो कापी जमा करनी होगी,शिविर में आवेदन निशुल्क उपलब्ध होगा,ज्यादा जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी टोल फ्री न.1967/1800-233-3663 या शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी न.9300381700में संपर्क कर सकते है। उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर वार्ड अध्यक्ष निसार चंगल, शैलेंद्र नायक, शब्बीर खान, शरण सिंह ठाकुर, बैद जी जी श्रीनिवास आदि उपस्थित थे