शहडोल,अमलाई से इरफ़ान खान की रिपोर्ट – अवैध कोयला परिवहन का यह कोई नया मामला नहीं है ,इस कार्य में संलिप्त कुछ सफ़ेद पोस लोगो का भी हाँथ बतया जा रहा है ! ग्राम बटुरा में लंबे समय से अवैध उत्खनन का कार्य जोरो पर है,कोयला माफिया भोले भाले ग्रामीणों को पैसा के लालच दे कर उनसे इस अवैध कारोबार में झोक रहे ,पूर्व में कई दुर्घटनाये भी इस अवैध कारोबार के कारण हो चुकी है अमलाई थाना क्षेत्र का मामला होने की वजह से समय समय पर पुलिस कार्यवाही करती रहती है वही कोल माफिया पुलिस की आंख में धूल झोकते हुए कभी इस ठीहा तो कभी उस ठीहा से कोयले की तस्करी करते आ रहे ,वही मुखबिर की सुचना पर थाना अमलाई ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ट्रक कोयला जब्त किया पुलिस को सुचना मिली की ट्रक क्रमांक cg15ac-2131 में अवैध कोयला ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को धरदबोचा ट्रक ऑनर नाम प्रेमचंद जायसवाल है !पुलिस को आता देख ट्रक ड्रायवर फरार हो गया और ट्रक खलासी भागने नाकाम रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया,कोयले की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है !