शक्ति ,बीते दिनों थाना शक्ति में अनिल कुमार पिता भवानी प्रसाद मिश्रा जगन्नाथ पुरम शक्ति रहवासी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई को एल एन्ड टी फाइनेंस सर्विसेस के कर्मचारी कुमार सानू सेन पिता थानेश्वर प्रसाद सेन जो कि अपने एल एन्ड टी फाइनेंशियल के काम से ऋण वसूली के लिए गया था। वसूली के दरमियान ग्राम खैरी बांधा के गेंद राम के घर से ऋण की वसूली करने के बाद निकलकर मुश्किल से 100 से 200 कदम आगे ही बड़ा था कि गांव खेड़ीबांधा के बहार तीन व्यक्तियों के द्वारा कुमार सानू का रास्ता रोककर उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई , उस मारपीट में गंभीर चोट पहुंचाने के बाद उसके पास से एल एन्ड टी फाइनेंस की ऋण वसूली की राशि ₹228500 और एक प्रिंट मशीन और मोबाइल को लूटकर भाग गए इसकी रिपोर्ट थाने में की गई जहां अपराधी के खिलाफ अपराध क्रमांक 288 / 19 धारा 394, 349,97, 307, 120 बी पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एस. खान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर – चापा पारुल माथुर को अवगत कराकर लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए दिए गए । निर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय मधुलिका सिंह तथा अनुभागिय अधिकारी महोदय शक्ति अमित पटेल के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया , जल्द ही मुखबिर के सूचना पर आरोपी योगेंद्र पटेल पिता तुला राम पटेल उम्र 35 साल केरीबांधा थाना शक्ति, चेतन सिदार उम्र 24 साल साकिन चाटी पाली थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा, जेंदु राम सिदार 35 साल के बांधा थाना जिला जांजगीर से लूट किए गए रकम कुल 18420 रुपए लूट की रकम से खरीदा गया मोबाइल कुल दो लाख 7220 रुपए बरामद किया गया और आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामान रॉड , लूटा गया एलएनटी कंपनी का मोबाइल बायोमेट्रिक मशीन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध में किए गए उपयोग समान के सबूत पाए जाने पर 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में आरोपी चंद्र कुमार सतनामी ग्राम अरौंदा थाना शक्ति अभी भी फरार है जिसकी पताशाजी की जा रही है।
आरोपी गंज थाना जैजै पुर क्षेत्र के ग्राम भेथी डीह में चोरी की घटना को भी कबूला है , मामले में अब्दुल शफीक खान थाना प्रभारी शक्ति एवं उप निरीक्षक शिवचरण चौहान ,अभय सत्यार्थी ,आरक्षक राठौड़ ,महेंद्र राठौर ,सुभाष राज सैनी, तेरस सिदार की सराहनीय भूमिका रही है ।