भाजयुमो की मानपुर विधानसभा की बैठक सम्पन्न

उमरिया-(तपस गुप्ता) भारतीय जनता युवा मोर्चा की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवम विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की दृष्टि से मानपुर विधानसभा की बैठक पाली मण्डल में सम्पन्न हुई।
        प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों युवा टाउन हॉल, सेल्फी विथ हितग्राही, वीडियो विथ हितग्राही, क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं स्पेशल 11 की मण्डलश: कार्यशाला में बूथ स्तर तक की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम ने प्रथम चरण में विधानसभाश: बैठकें, द्वितीय चरण में मण्डलश: बैठकें एवम तृतीय चरण में ग्राम केंद्र स्तर तक बैठक कराने की बात कही। विधानसभाश: बैठक में विधानसभा में निवासरत सभी जिला पदाधिकारी, सभी 5 मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गौतम ने की। जिला महामंत्री रामबहादुर सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष अभय शिवहरे ,जिला मंत्री सजंय दुबे, प्रेदीप सोनकर ,पाली नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान ,आई टी सेल कल्लू बरमन , अंकुर तिवारी , संतोष गुप्ता,अर्जुनदास कोरी, कमल सिंह, रहे उपस्थित आभर प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष विष्णु विश्कर्मा ने किया