एमसीबी( गुफरान खान ) जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विकासखण्ड भरतपुर के धार्मिक स्थल चांग देवी मंदिर परिसर भगवानपुर में स्वच्छ भारत दिवस पर स्वच्छता श्रमदान कर सैकड़ो ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उन्होंने श्रमदान करने के पश्चात् सभी ग्रामीणों को अपने आस-पास, घर, कार्य स्थल, पर्यटन स्थल, सार्वजनिक चौक-चौराहे सहित अपने के परिवेश को संपूर्ण स्वच्छता रखने हेतु समस्त ग्रामीणों को संकल्प दिलाई। इस दौरान उन्होंने स्वच्छग्रही स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता सुरक्षा किट उपलब्ध करा कर स्वच्छता में दिए जा रहे योगदान की सराहना की।
विगत दिवस देवगढ़ मेगा इवेंट शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन ने इस पर अपने विचार रखते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से हुई थी आज एक दशक हमारे स्वच्छ भारत मिशन को पूर्ण हो गया है। इस जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन से पूरे देश की करोड़ों महिलाओं की निजता और स्वाभिमान की रक्षा हुई।आज गांव में डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक करण एवं रिसोर्स सेग्रिकेशन से अपशिष्ट का प्रबंधन हो रहा है ,और गांव ओ डी एफ प्लस मॉडल बनते जा रहे है ,हमारे गांव, चौक-चौराहे, दार्शनिक और पर्यटन स्थल, गांव की गालियां भी साफ-स्वच्छ और सुंदरता भी इसका कहीं ना कहीं इन सबमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सुखद और सकारात्मक परिणाम आए हैं। हमारा जो व्यक्तिगत जीवन है, उससे कहीं ना कहीं हमें बीमारियों से निजात मिली है। आज से पहले यदि हम बरसात के दिनों में देखे थे तो डायरिया जैसी बीमारियों का बहुत बड़ी मात्रा होता था, लेकिन आज इन सब की जो केस है अब कभी-कभार आते हैं। इसके लिए मैं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं कि उन्होंने आज स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आपके भरतपुर के चांग देवी मंदिर में श्रमदान करके हम सभी को अनुग्रहित किया है और यह संदेश दिया है कि यह जो स्वच्छता है यह व्यक्तिगत न होकर जन भागीदारी का काम है। यदि हर व्यक्ति अपनी स्वच्छता के लिए जागरूक रहेगा चाहे वह महिला हो या पुरूष। एक कदम स्वच्छता आपके एक कृत संकल्प से हमारा भरतपुर ही नहीं पूरा एमसीबी, छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश स्वच्छ हो सकता है।