केन्द्र सरकार के वादाखिलाफी एवं पेट्रोलियम पदार्थ पर बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन कल

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सुबह 12 बजे नगर के गार्डन चौक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी प्रभारी महामंत्री समीर अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहन मरकाम अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर दिनेश यदू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार से छ.ग में पी.डी.एस चावल एंव केरोसीन के कोटे में की गई कटौती समाप्त करने, किसानो को स्वामीनाथन कमेटी के सिफारीश के मुताबीक धान का समर्थन मुल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल किये जाने तथा पेट्रोलियम पदार्थो में की गई बेतहासा वृद्वि को तत्काल कम किये जाने के मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्षन एंव आन्दोलन किया जायेगा। उक्त धरना प्रदर्शन एंव आन्दोलन में विधायकगण, पूर्व विधायकगण, पूर्व सांसद, प्रत्याशीगण, जिला के समस्त पदाधिकरीगण समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, नगरीय निकाय, पंचायत सहकारिता के प्रतिनिधिगण समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठजन पदाधिकारीगण, सेवादल, अनुसूचित जाति,जनजाति प्रकोश्ठ, पिछला वर्ग, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू. आई. महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग खेल विभाग के पदाधिकारी सहित समस्त प्रकोश्ठ, कांग्रेस के जनप्रतिनिधिगण एंव कांग्रेस के समस्त कार्यकर्तागण की उपस्थिति का आग्रह किया गया है।