हीरापुर के वामनराव लाखे एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर नगर निगम, जगन्नाथ हॉस्पिटल, एस.आर.एस. डायग्नोस्टिक सेंटर व शासकीय नर्सिंग कॉलेज का जनभागीदारी कार्यक्रम
महापौर प्रमोद दुबे भी शामिल होंगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में

रायपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम रायपुर के तत्वावधान में शनिवार 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर पालिक निगम ज़ोन 8 के यदुवंशी चौक, हीरापुर स्थित वामनराव लाखे एस. पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर नगर निगम व आर एस सी एल द्वारा जगन्नाथ हॉस्पिटल, एस.आर.एस. डायग्नोस्टिक सेंटर व शासकीय नर्सिंग कॉलेज के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। हीरापुर में संचालित हो रहे इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महापौर श्री प्रमोद दुबे भी शामिल होंगे। यह शिविर विशेष रूप से जल जनित बीमारियों से रोकथाम व जन जागरूकता हेतु निगम कमिश्नर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार सभी आठ ज़ोनों में संचालित किया जा रहा है। इस जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्कूली विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
आज शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की प्रदर्शक श्रीमती वीणा डेविड व प्रियंका के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की छात्राओं ने वामन राव लाखे स्कूल क्षेत्र में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया। इससे पहले प्राथमिक शाला हीरापुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 172 बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों के कद, वजन, कुपोषण, रक्ताल्पता आदि के लिये जाँच कर आवश्यकतानुसार परामर्श भी दिया। साथ ही जागरूकता हेतु पोस्टर व जानकारी चार्ट की सहायता से जल जनित रोग तथा उसके बचाव के बारे में समझाया गया।