कांग्रेस का धरना महज सियासी नौटंकी – श्रीचंद सुन्दरानी

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के धरना आंदोलन को पूरी तरह विफल बताते हुए इसे महज सियासी नौटंकी करार दिया। पार्टी ने कहा कि इस आंदोलन की विफलता से कांग्रेस के राजनीतिक दृष्टिकोण का खोखलापन ही जाहिर हुआ है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि कांग्रेस अपने आंदोलन की विफलता से यह नसीहत ले कि ऐसी नौटंकियां परवान नहीं चढ़तीं। खुद प्रदेश कांग्रेस के नेता अपने इस आंदोलन की सफलता को लेकर सशंकित थे और उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर आंदोलन में आने के लिए बाध्य करना पड़ा, पर बावजूद इसके आंदोलन फ्लॉफ शो ही साबित हुआ।