महिला सशक्तिकरण व उन्नती ही सरकार की प्राथमिकता-अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल

शंकर महाकाली चंद्रपुर महाराष्ट्र

बल्लारपुर-महाराष्ट्र वनविकास महामंडळ,महाराष्ट्र राज्य, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय,बल्लारपूर में *मा.ना.चंदनसिंह चंदेल,अध्यक्ष (कॅबिनेट मंत्री दर्जा)वनविकास महामंडळ,महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्षता में महिला मेळावा आयोजित किया गया। *मा.ना.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी,(अर्थ,नियोजन व वन मंत्री)के संकल्पना से अल्पसंख्याक महिलांओ एवं इतर महिलाओं का बचत गट निर्माण करके उन्हें आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सशक्तीकरण करने हेतु,उन्हें तज्ञनो द्वारा मार्गदर्शन किया गया।इस अवसर पर माननीय बाबूजींने उपस्थित महिलांओ को मार्गदर्शन किया और इस सुवर्णसंधी का अधिक संख्या लाभ लेने के लिए आव्हान किया।.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी द्वारा किये जा रहे विविद जनकल्याणकरी कार्यो की जानकारी भी  बाबूजी ने उपस्थित जानकारी  महिलाओं को दी। यह कार्यक्रम,.सारिका कनकम (नगर सेविका,न.प,बल्लारपुर)के नेतृत्व में प्रभाग क्र:13 के महिलाओं के लिए लिया गया,ताकि इस प्रभाग के महिलाओं को विविद योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिले। इस कार्यक्रम में प्रमुखता से .काशीनाथ सिंह (शहर अध्यक्ष,भा.ज.पा,बल्लारपुर),सौ.राखी ताई कंचरलावार ,सौ.परवीन मोमीन जी प्रमुख अल्पसंख्यांक महिला बचत गट,भाजपा अल्पसंख्या आघाडी जिल्हा चंद्रपूर चे अध्यक्ष .जुम्मन रिजवी ,भाजपा बल्लारपूर के सचिव .सतीश कनकम ,भाजपा महिला मोर्चा बल्लारपूर की अध्यक्ष-सौ.वैशाली जोशी ,महामंत्री-सौ.हेमा डंबरे जी, .साजिद भाई व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व बल्लारपूर इस कार्यक्रम के दौरान   भारी संख्या  महिलाए  उपस्थित रही ।