आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने जनता की समस्याओ से अधिकारियो को कराया अवगत

शंकर महाकाली चंद्रपुर महाराष्ट्र

बल्लारपुर- महाराष्ट्र,बीते दिनों  आम आदमी पार्टी बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में मूल शहर के अनेक वार्डो की समस्या लेकर आम आदमी पार्टी बल्लारपुर विधानसभा अध्यक्ष ताहेर हुसैन के अध्यक्षता में मूल शहर के नायब तहसीलदर साधनकर साहेब ओर नगरपरिषद मुख्यधारी सरनाईक साहेब ओर मूल नगरपरिषद के उपाध्यक्ष नंदुभाउ रणदिवे साहेब को शहर के अनेक समस्या से अवगत कराया गया. विहिरगावों वार्ड न’ 15. 16.17. में कही जगह नाली की वैवस्ता नहीं है सड़को की वैवस्ता नहीं है. ओर नल के पानी की वैवस्था नहीं है. वैसे ही अनेक परिवार शेतकरी मज़दूर वर्क के है जिन्हे राशन बराबर नहीं मिलता ओर राशन के बिल राशन दुकानदार लोगो को नहीं देते ऐसा वहा के नागरिको का कहना है. मूल शहर में नजूल की जगह रेलवे की जगह वन जमीनी की जगह पर 20. 25 साल से रहने वाले नागरिको को पक्के पट्टे मिले. घरकुल योजना ओर राज्य ओर केंद्र सरकार के अनेक योजाना जो लगु किये है वो सुविधा नागरिको को मिले. मूल नगर परिषद ओर मूल तालुका क्षेत्र में रहने वाले किसानो को पक्के पट्टे मिले. जो सरकारी अधिकारी ओर कर्मचारी जनता के काम न कर्रे ओर भस्टचार कर्रे ऐसे अधिकारी ओर कर्मचारी पर करवाई करें. ऐसा निवेदन आम आदमी पार्टी बल्लारपुर के तरफ से दिया गया. निवेदन देते हुवे जिल्हा मीडिया सयोजक आफताब पठान मूल तालुका अध्यक्ष कवडूजी एन्प्रीडेवर.मूल जिल्हा परिषद सयोजक नितेश चूरे. महिला विंग उपाध्यक्ष मेघा खण्डले.महिला विंग सचिव दिव्या गोवेर्धन ओर अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित  थे.