रायपुर, प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने महावृक्षारोपण अभियान के तहत बालोद विकासखण्ड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान में आम का पौधा लगाया। उन्होंने वृक्षारोपण पश्चात गौठान और चारागाह का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकंाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी पौधा लगाया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आदर्श गौठान में तार फेंसिंग, कम्पोस्ट पिट, वर्मी कम्पोस्ट, पशुओं के लिए चारा, पानी तथा पशु विश्राम हेतु शेड निर्माण तथा चारागाह आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर, गणमान्य नागरिक बिरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बताया कि जिले में हरित दिवस के रूप में मनाया गया। हरित दिवस के अवसर पर महावृक्षारोपण अभियान के तहत शासकीय संस्थाओं में श्रमदान से वृक्षारोपण किया गया। जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक लाख छप्पन हजार से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। बालोद विकासखण्ड में 10,007, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 32,440, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 62,955, गुरूर विकासखण्ड में 17,181 और डौण्डी विकासखण्ड में 33,715 पौधे लगाए जाने की जानकारी दी गई।