न्यू लाईफ” में तीन दिवसीय एनवल फिस्टा का आयोजन

बैकुण्ठपुरः- ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग महाविद्यालय में 3 दिवसीय एनवल फिस्टा का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल एवं श्रीमती वंदना जायसवाल के साथ संस्था के प्राचार्य डाॅ. अंजना सैम्युल एवं समस्त स्टाॅफ के द्वारा शुभारंम किया गया, जिसमें प्रथम दिवस में आन्नद मेला, रेटरो सिंगिंग (सोलो एण्ड ग्रुप) लेमन रेष, एकल नृत्य एवं द्वितीय दिवस में क्विज, साड़ी डेपिंग, मेंहदी, पोट डेकोरेशन, हेयर स्टाईल, एवं तृतीय दिवस में ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन जैसे प्रतियोगिता सम्मिलित थे, प्रतियोगिता में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को चार ग्रुप रूबी स्टोन, तोपाज स्टोन, ऐमरेल्ड स्टोन, एवं सफायड स्टोन, में बांटा गया था। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने प्रतिभा का भरपुर प्रदर्शन करते हुए हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया, एवं अंतिम दिवस में प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा क्रिसमस केक काटा गया साथ ही नर्सिंग के छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा क्रिसमस मनाया गया।