रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की व्हील चेयर रकबी टीम के खिलाडि़यों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने टीम को पटना में नेशनल व्हील चेयर रकबी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इन दिव्यांग जानो के हौसले की तारीफ की। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।
मुलाकात के दौरान टीम के के कप्तान विभीषण निषाद और दिव्यांग खिलाडि़यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना में आयोजित तीसरी नेशनल व्हील चेयर रकबी चैम्पियनशिप 2019 में छत्तीसगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता है। इन खिलाडि़यों ने बताया कि कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में गत चैम्पियन हरियाणा को 11 के मुकाबले 13 अंको से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम से दो अंको से हारना पड़ा। इन खिलाड़ी ने बताया कि पहली बार इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई।
इस माह की 19 से 21 जुलाई को हुई इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक केरल और रजत पदक बिहार को मिला है। प्रतियोगिता में कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया।
मुलाकात के दौरान टीम के खिलाडि़यों में राजनांदगांव जिले के ग्राम चारभटा के इन्द्रप्रसाद सिन्हा और भण्डारपुर के धीरेंद्र सिन्हा, रायपुर जिले के अभनपुर के ग्राम दुलना के विभीषण निषाद, बालोद जिले के धनोरा ग्राम के तामेश्वर निषाद, और डोंगरगढ़ के ऋषि मिश्र उपस्थित थे।