चिरमिरी/ खड़गवां- कोरिया जिले के खड़गवां जनपद के अंतिम छोर पर बसा ग्राम सकड़ा ,जहां के शा0प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे।जब उन्हें रेनकोट व विभिन्न पुस्तकें और कॉपियों का वितरण किया गया। यह पुनीत कार्य चिरमिरी नगर पालिक निगम महापौर के0डोमरू रेड्डी एवं चिरमिरी हल्दीबाड़ी के मुक्ता ड्रेसेस के संचालक और समाजसेवी बाबे जैन ने रेनकोट वितरित कर की।व विभिन्न अध्यनन सामग्रियों में व्हाइट बोर्ड,कहानी की किताबें,कॉपियों का वितरण मनेन्द्रगढ़ के व्यवसायी व मशहूर समाजसेवी अशोक सिंह अशोक साहित्य सदन मनेन्द्रगढ़ के संचालक ने की।। इस कार्यक्रम में महापौर चिरमिरी के सहयोगी सदाशिव बारीक , सरपंच श्रीमती जयमन सरुता ,शाला प्रबंधन के अध्यक्ष कमोद सिंह,ग्राम सचिव सुभान्ग सिंह,विद्यालय के प्रधानपाठक दिलीप सिंह मार्को, शिक्षक मान सिंह बाकरे और विद्यालय के मशहूर शिक्षक रुद्र प्रताप सिंह राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही।। इस वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रुद्र प्रताप राणा ने कहा कि विद्यालय परिवार अशोक सिंह जी का,बाबे जैन जी का और महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी के0डोमरू रेड्डी जी का आजीवन आभारी रहेगा।इन्होंने हम जिले के अंतिम छोर पर बसे विद्यालय को सहयोग प्रदान कर कृतार्थ कर दिया।हम बड़े प्रफुल्लित और अचंभित हो रहे हैं कि मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी से बहुत दूरी के बाद भी आपने सहयोग हेतु हमारे विद्यालय को चुना।इस सहयोग के लिए सरपंच और शाला प्रबंधन के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।। आगे राणा ने कहा कि हमारे सहयोग दाता बाबे जैन जी और अशोक सिंह जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी।साथ ही महापौर चिरमिरी के अनुपस्थिति में उनके द्वारा अपने सहयोगी सदाशिव बारीक जी को भेजा था,बारीक जी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी ।बाबे जैन जी ने बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया।