आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हरेली और तीज पर अवकाश के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

रायपुर मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का थाल किया भेंट

रायपुर 24 जुलाई 2019/ रायपुर जिले की आंगनबॉडी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हरेली और तीज के लिए अवकाश देने पर आभार व्यक्त किया। जन चौपाल भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास में इन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजन का थाल भेंट किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू , विधायक श्री कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।