पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला 26 और 27 जुलाई को रायपुर सर्किट हाउस के सभागार में

रायपुर । हिंदी समाचार पत्र संगठन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2019 को सर्किट हाउस के सभागार में किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद चेयरमैन प्रेस काउंसिल आफ इंडिया होंगे कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और मंत्री शिव कुमार डहरिया होंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यशाला के संयोजक प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि कार्यशाला में देश के ख्याति प्राप्त संपादक एवं वक्ता अपने विचार रखेंगे एवं नए पत्रकारों को पत्रकारिता से संबंधित गुरु ही बताएंगे उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन में प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा तथा प्रशिक्षण के समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण भी किया जाएगा कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब की प्रमुख साझेदारी भी होगी।