भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओमप्रकाश रावत ने आज यहां राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी संभाग आयुक्त , पुलिस महानिरीक्षक , जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों व निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक ली। भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तद्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा सहित भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू भी बैठक में उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दोनों आयुक्त व आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो द्विवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज राजधानी रायपुर पहुंचे है।