कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी सदस्यता अभियान की बैठक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की बैठक 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी व सांसद संतोष पाण्डेय, सहित सांसद, विधायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष, निगम अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में राज्य में अब तक की सदस्यता को लेकर की गई प्रगति पर चर्चा होगी और केंद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य व आगामी कार्यक्रमों की बिंदुवार चर्चा की जाएगी। बैठक दो सत्र में आयोजित की गई है।