बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पुलिस अधिकारियों को बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी देने के लिए 26 जुलाई को रायपुर के सिव्हिल लाइन स्थित आयोग कार्यालय मेें ‘आव्हान‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विशेष किशोर न्याय अधिकारी और यातायात के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आजाद चौक,रायपुर के नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी, डी.एस.पी. श्रीमती कविता ठाकुर और प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री कल्पना वर्मा, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने कहा कि बच्चों और किशोरों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरतनी चाहिए, जिससे उनके कोमल मन पर विपरीत प्रभाव न पड़ें। बच्चे को अपराधी की दृष्टि से नहीं बल्कि उसकी परिस्थिति और मनःस्थिति को देखकर व्यव्हार करना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बच्चों को बच्चों के अनुकूल वातावरण देते हुए व्यवहार करने की अपील की। आयोग के सचिव प्रतीक खरे ने अधिकारियों को खेल के माध्यम से बाल अधिकार व संरक्षण के पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती इंदिरा जैन, सुश्री टी. आर. श्यामा, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।