रायपुर, छत्तीसगढ के गृह, जेल, सहकारिता, लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर स्थित निवास में रायपुर सहित राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों से आए आम लोगों से आत्मीय मुलाकात की और उनका कुशलक्षेत्र पूछा।गृह मंत्री ने मुलाकात के दौरान आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगो पर आधारित आवेदन प्राप्त किया और उनके त्वरीत निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।