पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि में चरामेति फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद छात्रों में जूता-मोजा और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया

raipur,चरामेति फाउंडेशन के भैषमा क्षेत्र के प्रभारी अमित कौशिक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला कुरुडीह की शिक्षिका श्रीमती सुनीता चंद्रा जी के द्वारा प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के 15 ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराई गई थी जो 3 किमी दूर से खाली पैर पैदल चलकर स्कूल पढ़ने आते थे उन सभी छात्र- छात्राओ को जूता एवं मोजा का वितरण किया गया।इसके साथ ही बच्चों की रुचि जानने हेतु मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न, कविता गायन, राष्ट्रगीत गायन इत्यादि कराया गया और उन्हें तत्काल स्टेशनरी सामान पुरस्कार के रूप में देकर पुरस्कृत किया गया।15 छात्र जिन्हें जूता-मोजा वितरण किया गया भुवनेश्वर, विनय कुमार, अंश कुमार, आरती, आंचल, छाया, संजना, प्रीति, रीना, अंजना, दुर्गेश्वरी, खुशबू यादव, देविका यादव, खुशबू, कंचन,और वे बच्चे जिन्हें स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया सोमेंद्र सिंह, स्वाति साहू, सोनम कश्यप, सुमिता साहू, रितु पटेल, नमन पटवा, विवेक कुमार कंवर, तनुजा कुमारी, ममता कंवर, आर्यन, सुहाना कश्यप, भावना, वंदना चौहान, ओम प्रकाश, मीना कुमारी, लक्ष्मी, साधना, आरती, लावण्या, दामिनी, इशिका, साहिल, सहदेव, कुलदीप।चरामेति फाउंडेशन द्वारा गोद ली हुई छात्रा मनीषा हेतु वर्षभर उपयोग में आने वाली सभी सामग्रियां उन्हें दी गयीइस अवसर पर चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत महतो, मा. शा. शिक्षिका श्रीमती सुनीता चंद्रा, जयमसीह खलखो, श्रीमती नूतन राठौर, राजीव कुमार कवर, अशोक कुमार कवर, सम्मे लाल कश्यप, गोवर्धन प्रसाद पटवा, फिरतीन बाई, जगबाई, तिरिथ कुंवर, विष्णु प्रसाद पटेल उपस्थित रहे।इस हेतु सहयोग रायपुर से उत्तम कुमार जी एवं दीपानविता रॉय बनर्जी रायपुर के द्वारा प्राप्त हुआ था