क्लीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी दर शून्य किया जाय- सिंहदेव

टीएस सिंहदेव जीएसटी कौंसिल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुए शामिल

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के जीएसटी मंत्री टी. एस. सिंहदेव आज केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित छत्तीसवीं जीएसटी कौंसिल की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी सरगुजा से शामिल हुए। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण स्तर में कमी लाने हेतु क्लीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी दर अभी से ही शून्य प्रतिशत करनेे की वकालत करते हुए कहा कि रेवेन्यू जनरेट करने के साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल वाहनों के अधिक उपयोग से बड़े शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इससे लोगों में स्वांस एवं फेफड़े की अनेक घातक बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी शून्य रखने से निर्माता प्रोत्साहित होंगे तथा मूल्य में कमी आने पर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग ज्यादा करेंगे।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसवे जीएसटी कॉन्सिल की बैठक में 1 अगस्त 2019 से इलेक्ट्रिक व्हिकल पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तथा इलेक्ट्रिक चार्जर पर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है