रेल समस्या को लेकर दिया गया ज्ञापन

बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता)लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष पदमराग उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मुदरिया रेल्वे स्टेशन की मूलभूत समस्या मसलन ओव्हर ब्रिज निर्माण,बाउंड्रीबाल निर्माण एवं कच्ची सड़क को पक्की सड़क में परिवर्तित करने, अम्बिकापुर ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन स्टापेज करने संबंधी ज्ञापन द.पू.म.रेल्वे महाप्रबंधक बिलासपुर के नाम मुदरिया रेल्वे प्रबंधक मनोज कुमार मालवीय को सोंपा। रेल्वे विभाग द्वारा आश्वसन दिया गया है शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर रेल्वे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत स्थानीय निवासी रामकुमार, कौशल सिंह परस्ते लखन सिंह ओम प्रकाश बंसल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गौरतलब है कि उक्त रेल परिसर में नाममात्र के यात्री ट्रेनों का स्टापेज है जिससे ग्रामीण अपने गंतब्य मार्ग की ओर नही जा पाते। यदि उन्हें आगे की सफर करना हो तो वह या तो बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन जाए या फिर किसी बड़े प्लेटफार्म का सहारा ले तभी उनका सफर सुहाना हो पाता है। मुंदरिया रेल परिसर में यात्रियों के लिए माकूल व्यवस्था न होने से यह रेल स्टेशन वर्षो से उपेक्षित नजर आ रहा है जिसमे रेल मंडल द्वारा अब तक ठोस पहल नही की जाती जबकि यह रेल्वे स्टेशन आय देने वाला केंद्र है। इस रेल्वे स्टेशन से लगभग दर्जन भर के ऊपर गांव भी लगे हुए है।