कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत पोंडीडीह कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण


कोरिया-कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान आज यहां जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पोडीडीह स्थित ग्राम पंचायत भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आरबीसी 6-4 के प्रकरण, फौती, सीमांकन, नामांतरण, अविवादित बंटवारा, षिषु जन्म/जाति प्रमाण पत्र, राषनकार्ड नवीनीकरण, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, पेयजल, विद्युत, वन अधिकार पट्टा, पेंषन, मजदूरी भुगतान, खाद-बीज सहित अनेक समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को यथाषीघ्र निराकृत करने के निर्देष दिये। इसके अलावा उन्होंने पंचायत की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दषरथ सिंह राजपूत एवं तहसीलदार श्री अषोक सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।