रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पुलिस निरीक्षक श्री अजीत ओगरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री ओगरे ने मंत्री परिषद की बैठक में उन्हें उप पुलिस अधीक्षक के पद पर आउट आफ टर्न पदोन्नति देने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पदोन्नति के लिए शुभकानाएं दी। इस अवसर पर वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी.सिंह और श्री ओगरे के माता-पिता भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मंत्रीपरिषद की हाल में ही आयोजित बैठक में 2004 बैच के पुलिस निरीक्षक श्री ओगरे को राजनांदगांव जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उप पुलिस अधीक्षक के पद पर आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया है।