भोपाल,विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोशल मीडिया में उनके और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात को लेकर चल रहीं खबरों को शरारती तत्वों की साजिश बताते हुए कहा है कि मैंने अमित शाह को टीवी में जरूर देखा है आमने सामने मैंने उनकी कभी शक्ल तक नही देखी उनसे मिलने की तो दूर की बात है| उन्होंने कहा मैंने अपने राजनैतिक सफर में भाजपा के खिलाफ हमेशा आमने सामने की लड़ाई लड़ी है इस वजह से मैं हमेशा भाजपा नेताओं के निशाने पर रहा |
अजय सिंह ने कहा कांग्रेस के जांबाज और बहादुर साथियों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार 15 वर्षों तक मैंने और मेरी पार्टी के नेताओं ने जो लड़ाई लड़ी उसी का यह परिणाम है कि प्रदेश में जनविरोधी भाजपा सरकार का अंत हुआ और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी| पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति में मैंने किसी पद की लालसा के उद्देश्य से कभी काम नही किया और ना ही आगे कभी करूंगा| मुझे यह अच्छी तरह से पता है कि अपने सिद्धांतो में चलने वाले लोगों को कदम कदम पर संघर्ष करना पड़ता है लेकिन संघर्ष के डर से मैं घबराने वालों में से नहीं हूं | प्रदेश में पार्टी के लाखों लाख कार्यकर्ता मेरी ताकत हैं और उसी ताकत के दम पर मेरा संघर्ष जारी रहेगा| अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यह समय अफवाहों में ध्यान देने की बजाय कांग्रेस को मजबूत करने का समय है|