एडीआर रिपोर्ट में खुलसा भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी

नई दिल्ली : एडीआर रिपोर्ट में खुलसा भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी. रिपोर्ट के अनुसार सत्तारुढ़ भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी है जबकि कांग्रेस की संपत्ति में कमी आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें 2016-17 से 2017-18 के बीच सात राष्ट्रीय दलों (भाजपा, कांग्रेस, राकांपा, बसपा, सीपीआई, सीपीएम और एआईटीसी) द्वारा घोषित संपत्ति, देनदारियों की जानकारी दी गई है।

एडीआर रिपोर्ट में खुलसा भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी है. भाजपा की कुल संपत्ति सबसे अधिक हैं और साथ ही पार्टी की कुल संपत्ति में 22.27 फीसदी की बढ़त हुई है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान भाजपा की कुल संपत्ति 1213.13 करोड़ रुपये थी जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में बढ़कर 1483.35 करोड़ रुपये हो गई है।

कांग्रेस और राकांपा की संपत्ति में कमी देखी गई। कांग्रेस की संपत्ति वित्तीय वर्ष 2016-17 में 854.75 करोड़ रुपये थी वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह घटकर 724.35 करोड़ रुपये हो गई। कांग्रेस की संपत्ति में 15.26 फीसदी गिरावट देखी गई है।

राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित देनदारियां कुल 514.99 करोड़ रुपये थी। जो प्रति दल औसत 73.57 करोड़ रुपये हो रही थी। कांग्रेस की देनदारी सबसे अधिक461.73 करोड़ थी, जबकि भाजपा की 20.03 करोड़ थी।

वित्तीय वर्ष 2017-18 में सबसे अधिक देनदारी कांग्रेस ने घोषित किया है जिसके ऊपर 324.20 करोड़ रुपये की देनदारी है। इसके बाद भाजपा ने 21.38 करोड़ रुपये और तृणमूल कांग्रेस ने 10.65 करोड़ रुपये की देनदारी अपने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में घोषित किया है।

वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 के बीच, चार राष्ट्रीय दलों ने अपनी देनदारियों में कमी घोषित की है जिसमें कांग्रेस ने 137.53 करोड़ रुपये की कमी, सीपीएम ने 3.02 करोड़ रुपये की कमी, राकांपा ने 1.34 करोड़ रुपये की कमी और तृणमूल कांग्रेस ने 55 लाख रुपये की कमी देनदारियों में घोषित की है। भाजपा, सीपीआई और बीएसपी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अपने देनदारियों की राशि में वृद्धि घोषित की है।