उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम-बोंदा में सीसी रोड, पीडीएस गोदाम,
मुक्तिधाम एवं शेड का किया लोकार्पण
रायगढ़, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बोंदा में 27 लाख रुपए की लागत की सीसी रोड, 10 लाख रुपए के पीडीएस गोदाम, 4.64 लाख की लागत से मुक्तिधाम एवं 2.50 लाख की लागत से बने शेड निर्माण का लोकार्पण किया।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन गांव के गरीबों की सरकार है। शासन गांव, गरीब, मजदूर एवं किसानों के लिए कार्य कर रही है। अब गांव में विकास तेजी से हो रहा है, जिससे गांव की तस्वीर बदल रही है। किसानों के हित में शासन की ओर से कृषि ऋण माफ किया गया है, जिसका प्रत्यक्ष रूप से फायदा किसानों को मिला है। बिजली बिल हाफ किया गया है, जिससे जन सामान्य लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार अपेक्स बैंक के माध्यम से जिन किसानों के खाते से कर्ज वसूल किया गया है उन्हें पुनः वापस किया गया है। उन्होंने बोंदा मेन रोड से जिलाड़ी तक के रोड के आवागमन की कठिनाई को देखते हुए रोड निर्माण के लिए पुनः राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।