महिला एवं बाल विकास में भर्ती की खबर फर्जी

बलौदाबाजार -महिला एवं बाल विकास में विभिन्न पदों पर भर्ती की खबर सही नहीं है। जिला कार्यक्रम अधिकारी  विपिन जैन ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हुई है कि महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा समन्वयक तथा अन्य पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था, जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा विभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। यह भी खबर प्रकाशित की गयी कि अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य तथा अभ्यर्थियों को जनहित में अवगत कराया जाता है कि महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा समन्वयकों तथा अन्य पदों पर भर्ती हेतु किसी भी प्रकार के विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया गया है। अतः उपरोक्त खबर एवं विज्ञापन पूर्णतः फर्जी है। अतः नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं से आग्रह है कि वे ऐसी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से सावधान रहे।