रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने छत्तीसगढ़ शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन की गलत नीति के चलते प्रदेश के विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत शिक्षकों व कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं प्रदान किया जा रहा है जबकि सातवां वेतनमान जनवरी 2016 से लागू है, परंतु 1 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों की सातवें वेतनमान आज तक निर्धारण ही नहीं किया गया है जिससे यहां सेवा निवृत्त वर्ग इस अधिकार से भी वंचित है। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं भी इस शासन के सत्तासीन होने के बाद से रोक दी गई है जिससे कैंसर आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता श्री उपासने ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों को प्रतिमाह समय पर उनके खाते में जमा कर पेंशन दी जावे व वर्ष 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ भी उन्हें प्रदान किया जावे।