: मुख्यमंत्री शामिल हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री पंड्या की श्रद्धांजलि सभा में

राजधानी रायपुर के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्राणलाल पंड्या के नाम पर होगा
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देवेंद्र नगर के दयाभवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्राणलाल पंड्या की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्री पंड्या के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्राणलाल पंड्या के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति समाज या देश के लिए काम करता है तो उसका दर्जा काफी ऊंचा हो जाता है। स्वर्गीय पंड्या महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उनका निधन छत्तीसगढ़ और देश के लिए अपूरणीय क्षति है ।

श्रद्धांजलि सभा में विधायक सर्व सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल और नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने भी स्वर्गीय पण्डया को श्रद्धांजलि अर्पित की।