मांदर पर थाप देकर लोक नृर्तकों के साथ थिरके मुख्यमंत्री

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस के उत्साह में लोक नृर्तकों के साथ झूम कर नाचे। उन्होंने लोक नृर्तकों के साथ ताल से ताल मिलाकर मांदर पर थाप दी और नृर्तक दल के साथ थिरक कर उनका उत्साहवर्धन किया।