राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने दस दिवसीय  सावन मेला का किया शुभारंभ

 रायपुर, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने दस दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ किया। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ हाट पंडरी में 10 दिवसीय सावन मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आए सिद्धहस्त कलाकारों के हस्त-शिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए 44 स्टॉल लगाए गए हैं। इस अवसर पर रायपुर की पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक विशेष रूप से उपस्थित थी। छत्तीसढ़ परम्परागत हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिक्री सह प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ हस्त-शिल्प विकास बोर्ड रायपुर द्वारा पंडरी रायपुर में 9 अगस्त से 18 अगस्त तक दस दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया है। इन स्टॉलों में बस्तर की काष्ठ कला, बेल मेटल, ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, पारंपरिक वस्त्र, तुमा शिल्प, कसीदाकारी, कोसा के वस्त्र और हैण्डलूम से तैयार की गई विभिन्न कलात्मक और उपयोगी वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिले से आए 62 शिल्पकार शामिल है। इसमें हस्तशिल्प कला के 31 हितग्राही, हाथकरघा के 16 बुनकर सहकारी समितियों के साथ-साथ माटीकला बोर्ड के 6 हितग्राही तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तीन शिल्पकार और ग्रामीण आजीविका मिशन के 6 हितग्राही अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इसके अलावा सावन मेला में खान-पान की दुकानों के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए हैं। इस प्रकार कुल 60 शिल्पियों- हितग्राहियों, बुनकरों तथा खान-पान से संबंधित लोगों के द्वारा दुकान-स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम में ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, सचिव श्री हेमन्त पहारे, विशेष सचिव श्री मुकेश बंसल, संचालक सह प्रबंधक श्री बिपिन मांझी और माटीकला बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री सुधाकर खलखो सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।