भुवनेश्वर : शिवराज ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को बताया क्रिमिनल. अध्याप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ‘क्रिमिनल’ थे.
Shivraj Singh Chouhan, BJP: Jawaharlal Nehru is a criminal. When Indian forces were chasing out Pak tribals from Kashmir he declared a ceasefire, 1/3rd of Kashmir was occupied by Pak. If there wasn't ceasefire for a few more days, the whole of Kashmir would have been ours. (10.8) pic.twitter.com/gGDcWyoEFm
— ANI (@ANI) August 10, 2019
भुवनेश्वर में शिवराज सिंह ने कहा कि जब भारतीय फौज कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी, ठीक उसी वक्त नेहरू ने संघर्ष विराम की घोषणा कर दी. इस कारण से जम्मू-कश्मीर का एक-तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में रह गया. यदि कुछ दिन और सीजफायर की घोषणा नहीं होती, तो पूरा कश्मीर भारत का होता.’
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मीडिया से बातचीत में शिवराज ने नेहरू को ‘क्रिमिनल’ कहने की दो वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘पहला कारण यह है कि जब भारतीय फौज कश्मीर से पाकिस्तानी कबाइलियों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी, ठीक उसी वक्त नेहरू ने संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया। इस वजह से कश्मीर का एक-तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में रह गया। यदि कुछ दिन और सीजफायर की घोषणा नहीं होती, तो पूरा कश्मीर भारत का होता।’