भाजपा ने की घोर भर्त्सना कहा कांग्रेसियों की करतूत निंदनीय: दिलीप पांडे

पाली ,तपस गुप्ता राजनीति जहां सेवा का माध्यम हुआ करती थी ,आज वही स्वार्थी और पद लोलुप लोगों ने राजनीति को दूषित कर दिया है ।प्रदेश के जननायक लोक कल्याण के लिए संघर्ष करने वाले यश स्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर सीधी जिले में हुए हमला ने यह परिलक्षित कर दिया है,कि सत्ता के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं। मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन और लोगों के स्नेह को देख विरोधियों को यह बात हजम नहीं हुई और मुख्यमंत्री की ख्याति बर्दाश्त नहीं हुई जिसका जिसका नतीजा सीधी जिले के चुरहट में हुई जन आशीर्वाद यात्रा में देखने को मिला विरोधियों ने मुख्यमंत्री के ऊपर पत्थरों से हमला कर यह जता दिया कि वह सत्ता प्राप्ति के लिए कुछ भी कर सकते हैं आज राजनीति किस हद तक दलदल में जा सकती है, और कांग्रेसी कितना नीचे गिर सकते हैं इसका प्रतिबिंब उन्होंने चुरहट में दिया। मुख्यमंत्री के काफिले और मुख्यमंत्री के ऊपर हमला भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर भर्त्सना करती है और ऐसे दुर्दांत अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी उचित कार्रवाई करने का आग्रह करती है ।आज जो मध्यप्रदेश में घटित हुआ वह मध्यप्रदेश के इतिहास में कभी नहीं घटित हुआ होगा। कहीं ना कहीं हमारे प्रदेश की गरिमा और गौरव को ठेस पहुंची है। मुख्यमंत्री तो किसी दल का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है, और मुख्यमंत्री के साथ हुई ऐसी घटना की हम घोर निंदा करते हैं,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दिलीप पांडे ने उक्त वक्तव्य के माध्यम से उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए विरोधी राजनीतिक दल से मर्यादा बनाए रखने की और राजनीति में स्वच्छता सुचिता बनी रहे ऐसी अपेक्षा की है ।आज जो विरोधियों ने चुरहट में किया है उसकी प्रतिक्रिया पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है साथ ही राजनीतिक दल ही नहीं आम जनमानस भी इसका विरोध कर रहे हैं।