स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पोटाकेबिन के विद्यार्थियों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन किया जाना प्रदेश के लिए गौरव की बात

रायपुर- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से आज रायपुर में पोटाकेबिन नारायणपुर जिले के आवासीय विद्यालय के मलखम्ब विधा का प्रदर्शन करने वाले 20 विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। श्री टेकाम को विद्यार्थियों ने बताया कि वे 15 अगस्त को रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पोटाकेबिन के विद्यार्थियों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन किया जाना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। यह विद्यार्थी अबुझमाड़ के नक्सल प्रभावित परिवारों के बच्चे हैं, जो समग्र शिक्षा द्वारा संचालित पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय में रहते हैं। उक्त विद्यार्थी आगामी वर्ष 2020 में टोक्यो जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक में भी मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा श्री पी. दयानंद भी उपस्थित थे।