जिंदल स्टील के सौजन्य से राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा प्रारम्भ

रायपुर, चौथी बटालियन के माना स्थित शूटिंग रेंज मे आज सुबह राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का उद् घाटन राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक  राकेश चतुर्वेदी  ने किया। इस अवसर पर उन्होंने इस खेल के प्रायोजक जिंदल स्टील के अथक प्रयास की प्रशंसा की। अध्यक्ष प्रदीप टंडन  को इंगित करते हुए खेल को राज्य मे निरन्तरता देने के लिए जिंदल की सराहना भी की तथा साधुवाद भी दिया।
खेल भावना के महत्व को बताया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडी अपना पंजीयन ऑन लाइन करने की व्यवस्था इस वर्ष से की गई है। असोसिएशन के उन्नत प्रयास की अहमियत को बताया। संघ के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिभागियों को अच्छे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता 19 अगस्त तक चलेगी। यहाँ से सफल होने वाले खिलाड़ी आसनसोल में होने वाली प्रतियोगिता मे प्रतिभागी होंगे।