ध्वजारोहण समारोह : जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का शानदार आयोजन


रायपुर। जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी नवा रायपुर के चन्द्रहास पांडे स्टोन खदान  में  मुख्य अतिथि संयम जैन व संस्था की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस कार्यक्रम में आईपीपी कीर्ति वासवानी व कार्यकम प्रभारी निधि पांडे ने ग्रमीणों को केक व बिस्किट का वितरण किया । आभार ज्ञापन सचिव सरिता मौर्या द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मनोज खरे व कीर्ति देवांगन ने हर्षोल्लास के प्रतीक स्वरूप रंग-बिरंगे गुब्बारें आकाश में छोड़े। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।