छत्तीसगढ़ के विकास के सफर से रू-ब-रू हुए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य

रायपुर-हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर राजधानी आए सरगुजा, रायगढ़, कांकेर, सुकमा और गरियाबंद के संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने रायपुर एवं नया रायपुर के अनेक स्थानों का भ्रमण किया। पांचों जिलों से कुल 626 प्रतिनिधि अध्ययन भ्रमण पर आए हुए हैं। रायगढ़ के 151, सरगुजा के 149, गरियाबंद के 127, सुकमा के 110 एवं कांकेर जिले के 89 प्रतिनिधि अध्ययन यात्रा पर रायपुर पहुंचे हैं।संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जंगल सफारी में वन्य जीवों को स्वच्छंद विचरण करते देखा। उन्होंने नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर प्रशासनिक काम-काज के बारे में जाना-समझा। सदस्यों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय प्रणाली, सदन की व्यवस्था और सत्र संचालन के बारे में जानकारी ली। कृषि विश्वविद्यालय में आधुनिक खेती, उन्नत बीज, उर्वरकों के उपयोग, मिट्टी परीक्षण एवं नवीन कृषि यंत्रों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।
अध्ययन प्रवास के दौरान प्रतिनिधियों ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और साइंस सेंटर भी देखा। उन्होंने नया रायपुर के राजधानी सरोवर में आकर्षक संगीतमय फव्वारे का भी आनंद लिया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में उनके लिए दोनों दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अपने कार्यों के अनुभव एक-दूसरे से साझा किए।