- रायपुर– आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी जी का 75 वां जन्म-दिन 20 अगस्त 2019 मंगलवार को है। देश को 21वीं सदी में ले जाने वाले संचार क्रांति के साथ-साथ कम्प्यूटर क्रांति और नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओ को अधिकार संपन्न बनाने वाले, महिला आरक्षण और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने वाले देश के प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी की जयंती 20 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित सभी जिला और ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेसजनों द्वारा मनाई जाएगी । स्व. राजीव गाँधी ने भारत नव-निर्माण और विकास को संकल्प लिया था उसे पूरा करने हमे मिल-जुलकर पूरी शक्ति के साथ संकल्प लेना होगा। स्व. राजीव जी का जन्म दिवस एक महत्त्वपूर्ण आयोजन है।
जिला, शहर, नगर, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर निम्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे-
1 प्रातः स्व- राजीव गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्राथना सभा की जाएगी।
2 पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य से वृक्षारोपण और रक्तदान कार्यक्रम किया जायेगा ।
3 स्व- राजीव गाँधी जी की दृष्टि में 21वीं सदी का भारत एवं विश्व के अंतर्गत विशेषकर जनता का अधिकार सौपने युवको को राष्ट्र निर्माण के कार्यो पर लगाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने सम्बन्धी विषयो पर विचार-गोष्ठी जायेगा ।
4 सामाजिक सामंजस्य, एकता एवं अखंडता को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प जायेगा
5 गरीब मरीजों को अस्पताल में फलों का वितरण, दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण जैसे चक्का कुर्सी, कृत्रिम अंग, रक्तदान आदि प्रदान किया जायेगा ।
6 स्व- राजीव गाँधी के स्वप्न एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर सेमिनार और परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा – 21 सदी में आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव जी की महत्वपूर्ण योगदान, त्रि-स्तरीय पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण, संचार क्रांति के साथ-साथ डिजिटल इंडिया, पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण की सहभागिता, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार – राजीव जी की देन।