डॉ महंत ने बंटवाया लड्डू मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।

गौरेला,पेंड्रा,मरवाही जिला बनाये जाने पर सैकड़ो की संख्या में स्थानिय जन महंत  निवास ( स्पीकर हॉउस ) पहुचे जताया आभार।

रायपुर 18 अगस्त 2019 गौरेला,पेंड्रा,मरवाही को जिला बनाये जाने पर 500 से अधिक स्थानीयजन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निवास पहुचे। भारतीय परम्पराओ के अनुसार महिलाओ ने डॉ महंत को तिलक लगाकर आरती की तो पुरषो ने शंख फूंक कर पुष्पमाला के साथ स्वागत किया और जताया आभार, लगाये जय जय चरण, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योतना महंत जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बड़े बुजुर्गों का चरणस्पर्श कर आर्शीवाद लिया तथा पधारे सभी सम्माननितजनों को लड्डू खिलाकर उन्हें बधाई, शुभकामनाये दी।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने पेंड्रा, गौरेला,मरवाही को जिला घोषित किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिन्होंने लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग पर मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए यह ऐतेहासिक निर्णय लिया है।

डॉ महंत ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, निश्चित ही पेंड्रा,गौरेला,मरवाही जिला बनने से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा, छोटे छोटे काम के लिए लंबी दूरी तय नही करनी पड़ेगी और क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। हम सब मिलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के साथ आगे बढ़े यही आप सभी से आग्रह है।
इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरों, मोहित केरकेट्टा, अटल श्रीवास्तव,विजय केसरवानी, राजेन्द्र शुक्ला, उत्तम वासुदेव, नरेंद्र बोलर,अभयं नारायण राय, महेश दुबे, गुलाब सिग, वीभोर सींग मनोज गुप्ता (ब्लॉक अध्यछ मरवाही) प्रसांत श्रीवास (ब्लॉक अध्यछ गौरेला) अमोल पाठक (ब्लॉक अध्यछ पेंड्रा) अशोक शर्मा इकबाल सिंह सादिक भाई घनश्याम ठाकुर बून्द कुँवर,शंकर पटेल नरेंद्र राय श्रीमती सन्ध्या राव,तैय्यब हुसेन सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग, माताएं ,बहने, युवा साथीगण उपस्थित रहे।