विधानसभा अध्यक्ष ने सभा स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारी का जायजा

बलौदाबाजार-भाटापारा । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को 6 सितम्बर को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की होने वाली अटल विकास यात्रा के सभा स्थल और स्वागत स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में होने वाली आमसभा स्थल और स्वागत सभा स्थल संडी, पलारी, सकरी पहुँचकर तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित कलेक्टर जेपी पाठक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मंच व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था के साथ ही स्वागत द्वार, प्रवेश द्वार इत्यादि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अटल विकास यात्रा 6 सितम्बर को दोपहर में रायपुर जिले के खरोरा से शुरू होकर कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पलारी के संडी-पलारी-सकरी होते हुए बलौदाबाजार पहुँचेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यदु, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।