इनरव्हील कलब नगरपरिषद व साइबर क्राइम तरफ़ से मेरा बाग मेरा खाद कार्यक्रम संपन्न

बल्लारपुर -(शंकर महाकली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) इनरव्हील क्लब बल्लारपुर और नगर परिषद बल्लारपुर ,की ओर से जिन्होंने सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया, साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा के साथ-साथ मेरा बाग, मेरा खाद कार्यक्रम बचंत भवन में चलाया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के मुख्याअधिकारी विपिन मुद्धा,मिना चौधरी, मुजायर अली, साइबर सेल के राहुल पांडे, बुलढाणा बैंक के प्रबंधक अजय जाधव ,जोशी ,खामनकर, जयपुरकर, उमरे और महिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

इनरविले क्लब की के रानु खत्री ने इनरव्हील प्राथना से कार्यक्रम की सुरुवात किया। मुजायर अली और राहुल पांडे के बारे में साइबर अपराध से निपटने के लिए सोशल मीडिया पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। मुख्याअधिकारी ने कॉम्पोस्ट खाद बनाने की जानकारी दी,। क्लब अध्यक्ष किरन तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर विभिन्न बचत समूहों की महिलाएं, नगर परिषद और इनरविले क्लब की महिला सदस्य उपस्थित थीं। संचालन स्वाति जोशी तथा प्रदर्शन जयश्री पटेल ने किया|