शिक्षक दिवस पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली मे गुरु सम्मान समारोह

रायपुर/ पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली में गुरू सम्मान समारोह में स्वागत भाषण देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल जी ने गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरु गोबिंद दोउ खड़े है काको लागू पाय। “बलिहारी गुरु आपनो गोबिंद दियो बताय”। उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखते हिये सभी गुरुओ से आव्हान किया कि जिस तरह चाणक्य के आव्हान पर उस समय के गुरुजन देश के रक्षार्थ युद्ध किये थे। वही समय

परिस्थिति आज भी उपस्थित हो गया है। आप सब से उसी भूमिका की उमीद करता हूं। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति तथा अध्यक्ष के रूप में सांसद एवं कार्य समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू एवं अतिथि के रूप में प्रदीप चौबे, विधायक दिलीप लहरिया, सन्तोष राय सहित सभी सेवा निर्मित शिक्षकों का सम्मान किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सभी शिक्षक का शाल श्रीफल से स्वागत किया । इस अवसर पर हजारो की संख्या क्षेत्र के जन प्रतिनिधि नागरिक उपस्थित थे ।