संस्कृति विभाग के कार्यालय खुलेंगे प्रदेश के सभी जिलों में : मंत्री अमरजीत भगत ने मंगाए प्रस्ताव

रायपुर, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज मंत्रालय में संस्कृति विभाग के काम-काज की समीक्षा की। भगत ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरागत तीज-त्यौहारों को संरक्षित और सवंर्धित करने के लिए राज्य के सभी जिलों में संस्कृति विभाग का कार्यालय खोलने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग का कार्यालय सभी जिलों में खुलने से छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास होगा। उन्होंने संस्कृति विभाग के

बजट को बढ़ाने की भी बात कही। भगत ने कहा कि कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी नव गठित जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जिलों में संस्कृति विभाग का द्वार बनाए जाने की बात कही। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार-प्रसार के लिए रायपुर और बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति की जानकारी देने के लिए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने कहा। मंत्री भगत ने कलाकारों को नियमित भुगतान करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के तीज-त्यौहारों पर आधारित संस्कृति की झलक वाले कैलेण्डर प्रकाशित करने को कहा है। बैठक में संस्कृति विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।