मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को दी मोटराईज्ड ट्रायसायकल

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर आज दस दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप इनमें से दो दिव्यांगों रायपुर जिले के ग्राम दुल्ला (विकासखण्ड अभनपुर) की सुश्री यशोदा राठी और आरंग विकासखण्ड के ग्राम अखोलीकला के श्री लक्ष्मण रात्रे को मोटरराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की। दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत मोटरराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की गई।