धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व नवयुवकों ने फोड़ी दही हांडी

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)- कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पाली में स्थित मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान कर लोगो ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान नगर के ह्रदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी के दरबार व राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धानुसार पूजा अर्चना की साथ ही संध्या आरती के बाद बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जिसमें नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। नगर के प्रकाश चौक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी युवकों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें उत्साहित युवक शामिल होकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया।

वही नगर से लगे एमपीईबी कालोनी में बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवयुवकों ने पूजा अर्चना के बाद मटकी फोड़कर उत्साहपूर्वक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। एमपीईबी कालोनी के जेपी गोस्वामी पहलवान ने बताया कि कालोनी में यह परंपरा बीते 20 साल से ज्यादा समय से आयोजित की जा रही है जिसमे नवयुवकों के द्वारा कालोनी में तीन जगह दही की मटकी फोड़ी जाती है। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ईश्वरी महाराज जी ने बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी सुबह से भक्तो की भीड़ माता बिरासिनी व राधा कृष्ण के दरबार मे पूजा अर्चना के लिए पहुँचे जहाँ सभी ने विधिपूर्वक पूजा कर आशीर्वाद लिया। नगर के युवा समाजसेवी सुंदर यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी पूरे भक्तिमय वातावरण में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। महिलाएं व पुरुष सहित नवयुवक युवतियां पूजा अर्चना कर भगवान को भोग प्रसाद अर्पित कर अपना जीवन धन्य किया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के कुछ जगहों में भगवान श्री कृष्ण की झांकी भी सजाकर क्षेत्र में घुमाई गई जहाँ लोगो ने आरती व पूजा आराधना की।