बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता )कहते हैं जब संसार का रखवाला अपनी कृपा किसी पर बनाता है तो बहुत सोच समझ कर बनाता है ऐसा ही वाक्या मध्य प्रदेश शासन की अग्रणी संस्थान संजय गांधी ताप विद्युत गृह में देखने मे मिला इस संबंध में बताया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आफिसर क्लब महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार पूजा पाठ का आयोजन इरेक्टर हास्टल में महिला मंडल के तत्वाधान में किया जाता रहा है जिसने इस वर्ष बदलाव करते हुए मुख्य अभियंता श्री वी के कैथवार के द्वारा ऑफिसर कालोनी बी टाइप से श्री कृष्ण भगवान की झांकी गाजे-बाजे के साथ भक्ति भाव पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ भक्ती गीतों की धुन पे भ्रमण करते हुए भगवान के पूजा स्थल इरेक्टर हास्टल पंहुचाई गयी ,जहां पर पर भजन करते हुए रात्रि कालीन भगवान का जन्मोत्सव आयोजन सम्पन्न किया गया गौरतलब है कि उक्त आयोजन में परियोजना के मुख्य अभियंता श्री कैथवार द्वारा भगवान श्री कृष्ण को अपने सर पर लेकर भ्रमण किया गया उसके बाद पूजा स्थल पर स्थापित करते हुए भजन कीर्तन करते हुए भगवान के जन्म के समय घण्टी घड़ियाल की धुन पे जन्म उत्सव सम्पन किया गया संजय गांधी विद्युत गृह परिसर की आफीसर्स कालोनी में झांकी यात्रा का पहला अवसर था जिसका श्रेय पूर्णत मुख्य अभियंता श्री कैथवार साहब को जाता है जिनके कुशल मार्गदर्शन में इस गरिमामयी झांकी यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ ।यउक्त अवसर पर अति.मुख्य.अभियंता श्री के पी पांडेय, एस एम सोलापुरकर, एम के चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, एस के जैन, ऋषभ जैन, अजय जामभुल्कर, एच जे त्रिपाठी सहित कॉलोनी के समस्त अधिकारी गण सपरिवार शामिल हुए एवं इरेक्टर हॉस्टल में श्री कृष्ण जी की झांकी यात्रा का समापन किया गया। झांकी यात्रा में विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।